राज्य

विशेष मछुआरा दिवस का आयोजन जिला मत्स्य कार्यालय पटना के प्रांगण में किया गया इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए मत्स्य कृषक एवं मछुआरों ने भाग लिया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ विशेष मछुआरा दिवस का आयोजन इस क्षेत्र में हुए तकनीकी विकास को परिभाषित करने के लिए आयोजित किया जाता है आज ही के दिन मछलियों में प्रेषित प्रजनन विधि हाइपोफिजेशन के माध्यम से अंडो का उत्पादन प्रारंभ हुआ था इस दिन को इस क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है आज इस आयोजन में उपमत्स्य निदेशक श्री आभासमंडल एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मछली पालने का मतलब सिर्फ तालाब खुदाई कर के मत्स्य पालन ही नहीं है बल्कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मछली पालन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है इसमें मत्स्य बीज के उत्पादन के लिए मत्स्य हेचेरी यदि तालाब का क्षेत्रफल कम हो तो मत्स्य बीज उत्पादन की योजना मत्स्य शीत गृह प्की योजना मछलियों के विपणन हेतु बर्फ बनाने की योजना बायोफ्लाक्स विधि से मत्स्य पालन की योजना मत्स्य विपणन हेतु वाहनों की योजना विक्रय स्थल के लिए मत्स्य बाजार की योजना इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर आज के बेरोजगार युवक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अन्य बेरोजगारी युवकों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं इस पूरी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 40 से 70% तक की अनुदान की व्यवस्था है

आज के दिन मछली पालन के उत्कृष्ट प्रतिष्ठानों के भ्रमण हेतु मत्स्य कृषकों के दो दल को बेलछी एवं खुसरूपुर के प्रतिष्ठानों में भेजा गया 40 सदस्य टीम का नेतृत्व मनेर प्रखंड के श्री अनिल यादव जी के द्वारा किया गया साथ ही इस भ्रमण दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत अलंकारी मछलियों के संवर्धन को भी दिखाया गया।

उप मत्स्य निदेशक आभाष चंद्र मंडल एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दर्शन दल को रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!