District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक, फेक न्यूज़ नियंत्रण पर विशेष जोर

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म सोमवार को देर शाम एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सरकारी भवनों — विशेष रूप से पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय तथा अन्य सभी सरकारी परिसरों से प्रचार-प्रसार से जुड़ी सभी सामग्री (बैनर, पोस्टर, फोटो इत्यादि) 24 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने स्टैंडिंग कमिटी की बैठक शीघ्र आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा सटीक और समयबद्ध रूप से की जाए। साथ ही, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर संबंधित विभाग को प्रेषित करें।

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को और मजबूत करते हुए, श्री राज ने यह भी बताया कि निर्वाचन दर सूची (Election Rate) के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर सामग्री की खरीद की जा सकती है और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।

बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जो निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा।

चुनाव में महिला बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ, यूथ बूथ, मिक्स बूथ तथा आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

विशेष बिंदु:

  • सभी सरकारी परिसरों से प्रचार सामग्री हटाने का निर्देश
  • प्रथम प्रशिक्षण: 12 से 17 अक्टूबर तक
  • मीडिया कर्मियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन प्रस्तावित
  • फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ पर सख्त निगरानी की तैयारी

बैठक का एक विशेष पहलू रहा — फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ पर नियंत्रण। डीएम ने बताया कि जल्द ही यूट्यूबर, ऑनलाइन मीडिया कर्मियों और स्थानीय न्यूज़ चैनलों के साथ एक विशेष बैठक की जाएगी, ताकि निष्पक्ष, निर्भीक और आचार संहिता के अनुरूप समाचारों का प्रसारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी से जिम्मेदार पत्रकारिता की अपेक्षा जताई।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!