ताजा खबर

पोषण माह के अवसर पर शिवहर में विशेष परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर शिवहर के महात्मा गाँधी नगर भवन में विशेष परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व बदौड़ा स्वरोजगार विकास संस्थान, शिवहर के छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई, जो जिला गेट से महात्मा गाँधी नगर भवन परिसर तक गई। जिसको नगर परिषद, शिवहर अध्यक्ष श्री राजन नंदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राम शंकर, जिलाधिकारी, शिवहर, अतुल कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त, शिवहर, कृष्णमोहन सिंह, अपर सामाहर्ता, शिवहर, मो।अफाक अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ।दीपक कुमार, जेल अधीक्षक, शिवहर, राजन नंदन सिंह, सभापति, नगर परिषद, शिवहर, सीमा हैदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), शिवहर, गुलाम कौसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, (जीविका), शिवहर, नवनीत कुमार, डीपीओ, पिरामल फाउंडेशन, एलडीएम एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्योलित कर के किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, मोमेंटो तथा पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए शिवहर के जिलाधिकारी राम शंकर ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा कुपोषण को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित दर्शकों को अपने दैनिक जीवन में पोषक तत्वों से भरे समग्रीयों का सेवन करने का अपील किया जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक होगा तभी सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत बनानेगा।

शिवहर के सभापति, नगर परिषद राजन नंदन सिंह ने पोषण का महत्व समझाते हुए कुपोषण को मिटाने का आह्वान किया। उप विकास आयुक्त, अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि पोषण अभियान से आम जनता में जागरूकता आ रही है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार को धन्यवाद दिया। कृष्ण मोहन सिंह, एडीएम, शिवहर ने कहा कि परिवार एवं समाज के समृद्धि के लिये पोषण के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। अपने सम्बोधन में अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद ने कहा कि पोषण से ही राष्ट्र समृद्ध हो सकता है।

डॉ. दीपक कुमार, जेल अधीक्षक, शिवहर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पोषण पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है इसलिए हम सब को पोषण के प्रति जागरूक रहना है।कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित मेंहदी सह रंगोली प्रतियोगिता तथा आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेंहदी सह रंगोली प्रतियोगिता में भारती कुमारी, रंजीता कुमारी, सरिता कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं मनीषा कुमारी को पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खुशबु कुमारी, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, मालती देवी, रानी कुमारी, बबिता कुमारी ने पोषण से सबंधित प्रश्नों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सितंबर 2023 माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पोषण जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जादूगर राजू कुमार (सम्राट मैजिक) द्वारा जादू का खेल प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस) की प्रमुख भूमिका रही। जिसके द्वारा पोषण प्रदर्शनी, अन्न प्रासान, गोद भड़ाई, रंगोली आदि का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवहर जिले के आकाशवाणी के संवाददाता हरिकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर मंत्रालय के ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल हरिजन तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे।
***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button