ताजा खबर
भोजपुर :- लंबित कुर्की को निष्पादन करने हेतु चलाया गया विशेष अभियान।…
गुड्डू कुमार सिंह /भोजपुर जिलान्तर्गत लंबित कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए गये विशेष अभियान में गंभीर कांडों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु कुर्की का कार्रवाई किया गया है, जिसमें कुर्की के दौरान 15 अपराधकर्मियों के द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है, अभियान के दौरान आरा नवादा थाना कांड सं0-424/24, दिनांक-20.06.2024 के हत्या के आरोपी ओम कुमार उर्फ भीम सिंह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया एवं कुल-97 लंबित कुर्की का निष्पादन किया गया ।