*निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी।*

*10जनवरी को बुथों पर होगा विशेष अभियान दिवस का आयोजन।*
*युवा मतदाता, महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने हेतु कालेजों /बुथों पर चलेगा जागरूकता अभियान।*
*कुम्हरार, बांकीपुर, फुलवारी शरीफ एवं बाढ़ में लिंगानुपात बढ़ाने हेतु विशेष अभियान का निर्देश।*
*दोहरी प्रविष्टि ,मृत मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से विलोपित करने एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के सर्वेक्षण का निर्देश।*
*निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी ईआरओ एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।*
—————————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद विधानसभा निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम /विशेष अभियान दिवस का सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु हिंदी भवन सभागार में डीएम, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
*11 जनवरी तक बुथों पर लिए जाएंगे दावा /आपत्ति*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू है जो 11 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत बुथों पर बीएलओ द्वारा दावा/ आपत्ति लिए जाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की विवरणी निम्नवत है-
-वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसंबर 2020
-दावा /आपत्ति प्राप्त करने की समयावधि 16 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021
दावा /आपत्ति का निष्पादन 1 फरवरी 2021
निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी 2021
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने/ विलोपित करने/ संशोधित करने/ स्थानांतरित करने की कार्रवाई हेतु बीएलओ के माध्यम से बुथों पर प्रपत्र लिए जाएंगे।
*सभी इआरओ को बीएलओ के साथ बैठक करने तथा सक्रिय एवं तत्पर करने का दिया निर्देश।*
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विधानसभावार सभी बीएलओ के साथ बैठक करने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बुथों का भ्रमण करने तथा उनके प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने का सख्त निर्देश दिया है।
*10 जनवरी को बुथों पर होंगे विशेष अभियान दिवस का आयोजन।*
इस अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर दावा /आपत्ति बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। इसके सफल आयोजन हेतु आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बुथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु स्वयं भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है।
*अब तक 20766 आवेदन दावा/ आपत्ति हेतु हुए प्राप्त*
अब तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 27 दिसंबर को आयोजित विशेष अभियान के तहत अब तक 20766 आवेदन दावा /आपत्ति हेतु प्राप्त हुए हैं। इसके तहत नाम जोड़ने हेतु प्राप्त आवेदन 12951, विलोपन हेतु प्राप्त आवेदन 4495, संशोधन हेतु आवेदन 3188 , एक ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र मे नाम स्थानांतरण हेतु आवेदन 132 प्राप्त हुए हैं।
*विशेषकर युवा मतदाता एवं महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने का सख्त निर्देश।*
*कॉलेजों एवं बुथों पर चलेंगे जागरूकता अभियान।*
उक्त कार्यक्रम के तहत आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कालेजों में प्रचार प्रसार हेतु विशेष अभियान चलाने तथा बुथवार कार्य योजना बनाकर युवा वर्ग एवं महिलाओं को जागरुक एवं प्रेरित कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
*लिंगानुपात बढ़ाने का आयुक्त ने दिया सख्त निर्देश*
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दोहरी प्रविष्टि दूर करने, मृत मतदाता को चिह्नित कर नाम विलोपित करने को कहा। इसके लिए नोटिस निर्गत कर ही मृत व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से विलोपित करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने विशेषकर चार विधानसभा क्षेत्रों कुम्हरार फुलवारीशरीफ ,बांकीपुर एवं बाढ़ में लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया।
*nvsp.in के माध्यम से नागरिक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन*
बैठक में अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि निर्धारित की गई है। इस प्रकार अर्हता प्राप्त कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन दावा /आपत्ति भी nvsp.in के माध्यम से कर सकते हैं।
*जिला स्तर पर स्थापित टाल फ्री कॉल सेंटर का नंबर 1950 है।*
*मतदान केंद्रों की संख्या 4861*
*कुल मतदाता की संख्या 4712626*
*पुरुष मतदाता2473576*
*महिला मतदाता2238881*
*अन्य मतदाता 169*
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम तथा उक्त कार्यक्रम के अनुरूप जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में संचालित गतिविधि एवं प्रगति से अवगत कराया गया तथा उनसे आवश्यक सुझाव भी आमंत्रित किए गए। आयुक्त ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बीएजी की सूची की समीक्षा करने तथा अपडेट कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।
बैठक में जिलाधिकारी पटना श्री चंद्रशेखर सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नौशाद आलम सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गण तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।