किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

केस के अनुसंधानकर्ता फील्ड जाकर करेंगे जांच : एसपी

पुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की पहली क्राइम मीटिंग

किशनगंज,17जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस सभागार परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपनी पहली क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक अपराह्न एक बजे शुरू होकर करीब तीन घंटे तक चली। बैठक में एसपी ने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान की गुणवत्ता और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए।

एसपी संतोष कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कांडों के अनुसंधानकर्ता फील्ड में जाकर ही मामले की जांच करेंगे। अनुसंधान केवल कागजी औपचारिकता तक सीमित नहीं रहना चाहिए। केस स्थल पर जाकर साक्ष्य संकलन अनिवार्य होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में डीजे संचालकों के साथ पूर्व में बैठक कर स्पष्ट निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।
एसपी ने यह भी कहा कि थाना में आने वाले प्रत्येक पीड़ित के आवेदन पर की गई कार्रवाई की जानकारी पीड़ित को दी जाए। गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी बिना कारण कहीं भी नहीं रुकेंगे। यदि किसी स्थान पर रुकना आवश्यक हो, तो वहां चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

बंगाल सीमा से सटे जिले होने के कारण शराब तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि किशनगंज के रास्ते अन्य जिलों में शराब की खेप न जाने पाए, इसके लिए प्रतिदिन सभी चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाए। छोटे-बड़े सभी वाहनों पर नजर रखते हुए सघन जांच की जाएगी। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई। समयबद्ध निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए गए।

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अस्फी, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गर्वनडंगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!