किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा को सुरक्षित और सुचारू रूप से मनाने के लिए शुक्रवार को किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शहर की यातायात व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भीड़ वाले पूजा पंडालों के आस-पास की सड़कों का भी जायजा लिया।

एसपी सबसे पहले रूईधासा में टाउन क्लब पूजा पंडाल पहुंचे और वहां की स्थिति का अवलोकन करने के बाद प्रेमपुल ब्रिज की ओर रवाना हुए। उन्होंने शहर के विभिन्न भीड़ वाले पंडालों का निरीक्षण किया और जहां भीड़ अधिक होने की संभावना थी, वहां वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने और पैदल मार्ग एवं वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय करने के निर्देश दिए।

एसपी ने यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद को गाड़ियों की पार्किंग के लिए उचित स्थान चयन करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा, जाम की समस्या से निपटने के लिए गुरुवार से ही बस और बड़े वाहनों के परिचालन पर अक्टूबर माह के अंत तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत बहादुरगंज जाने वाली बसों का नया मार्ग बहादुरगंज मोड़ – लहरा चौक – ब्लॉक चौक होगा, जबकि ठाकुरगंज जाने वाली बसें बहादुरगंज मोड़ – ब्लॉक चौक – महेश बथना होते हुए जाएंगी।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में यातायात थाना की पुलिस पूरी तरह से तैनात रहेगी और भीड़ वाले पंडालों के पास विशेष निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हों।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!