अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए खुद निकले एसपी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर को साफ सुथरा व अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को उस समय और बल मिला जब स्वयं पुलिस कप्तान कुमार आशीष अतिक्रमण हटाओ दस्ते का नेतृत्व करते हुए शहर के बाजारों में निकल पड़े।अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते को देखकर दुकानदार अपना सामान समेटने लगे तो एसपी ने उन्हें समझाया कि वे अपने सामान को दुकान के अंदर ही रखें और प्रशासन का सहयोग करें।जिला प्रशासन द्वारा चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगातार सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।वही गाँधी चौक, से होस्पिटल रोड, डे मार्किट, सब्जी मंडी से नगर परिषद क्षेत्र में यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में एसडीपीओ अनवर जावेद, सदर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार सफाई निरीक्षक संजीव कुमार उर्फ लड्डू व पुलिस कर्मी सहित नप कर्मचारी मौजूद रहे।अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ नप की ट्रेक्टर ट्राली व वाहनों को उठाने के लिए क्रेन भी थी।आपको बताते चले कि जो वाहन चालक उलंघन करते दिखे उनपर जुर्माना भी लगाया गया।साथ ही प्रशासन की टीम ने कई मोटरसाइकिल, टोटो, कार और अन्य गाड़ियों को जप्त कर सभी गाड़ियों को उठाकर थाने ले गई।उन सभी वाहन चालकों से विधिवत जुर्माना वसूला गया।डे मार्केट चौक पर एसपी ने दुकानों के आगे सामान रखने वाले दुकानदारों को चेताया।साथ ही दुकान करने वालों को सड़क पर रखा सामान हटाने के निर्देश दिए।अभियान के दौरान स्वयं पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने दुकानदारों को पास बुलाकर दुकानों के आगे सामान ना रखने की सलाह दी।श्री कुमार ने कहा कि आपका शहर सुंदर है, इसे अतिक्रमण कर बदसूरत न बनाएं।प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।श्री कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार एक महीना चलेगी, जिसमें यातायात पुलिस व नप कर्मचारी संयुक्त रूप से काम करेंगे। दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर रखने की आदत बना लें। एसपी ने कहा कि हम शहर को सुंदर बनाने में दुकानदारों का सहयोग चाहते है।

एसपी से सख्त तेवर के साथ निर्देश जारी किया..आपको बताते चलें कि जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष स्वयं साइबर सेनानी ग्रुप के जरिए पब्लिक फीडबैक लेकर ट्रैफिक के नए नियम बनाए हैं।14 दिसंबर से यह नियम लागू है।श्री कुमार यातायात व्यवस्था को लेकर शुक्रवार व शनिवार को सड़क पर उतर कर लोगों से अपील भी की व ट्रैफिक व्यवस्था को घंटों देखा था।पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि सड़क का जो भी काला हिस्सा है जिसे रोड का हिस्सा कहते हैं वह पूरी तरह से खाली रहना चाहिए।इसमें अगर किसी भी तरह का अतिक्रमण होगा तो उसे तत्काल मुक्त करा कार्रवाई की जायेगी।सड़क सुरक्षा के नियमों में नियम तोड़ने वाले को सरकारी प्रावधानों के अनुसार भारी जुर्माना देना पड़ेगा।जुर्माना नए नियम के तहत किए जाएंगे।श्री कुमार ने यह भी कहा कि वाहन जब्त करने वक्त किसी प्रकार का कोई पैरवी नहीं चलेगी।सुबह 8 से शाम 8 तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहरी क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक सभी प्रकार के बड़े व मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।दुकानदार गोडाउन और बड़े व्यवसाय वाले अपने-अपने माल को शहरी क्षेत्रों में ना आने दें।निर्धारित समय पर ये सारे लोडिंग-अनलोडिंग कार्य कर लें।ट्रैफिक के लिए जो वन वे और अन्य निर्देश जारी हो, उनका पालन सुनिश्चित किये जाने के लिए नियम तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।सोमवार से इन नियमों को कड़ाई से लागू किया गया।जिला पुलिस कप्तान ने लोगो से अपील किया कि ओवर-टेकिंग न करें।ओवरटेक के कारण दुर्घटना व जाम की समस्या होती है।नियमानुसार गाडी चलायें, बेटे-बच्चों पर विशेष ध्यान रखें।गाड़ी के पेपर्स-हेलमेट-सेफ्टी इत्यादि का पूर्ण प्रयोग करें।क्योंकि पुलिस खासकर शहरी क्षेत्रों में विशेष नजर रखेगी। इसलिए वाहन नियम के अनुसार चलाए और पार्किंग करें।फीडबैक के बाद नए नियम किए गए लागू

शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगी थी। जिसमें ज्यादातर लोगों ने एसपी की इस कार्य योजना को सराहनीय बताया।कई ने शहर में फ्लाई ओवर ब्रिज, पार्किंग स्टैंड सहित अन्य सुझाव भी दिए।फीड बैक व विशेष जानकारी ग्रुप से मिलने के बाद नए नियम लागू किए गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!