सिपाही प्रशिक्षण व्यवस्था का एसपी सागर कुमार ने लिया जायजा

किशनगंज,29नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में आयोजित सिपाही प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम एसपी सागर कुमार ने खगड़ा स्टेडियम पहुंचकर प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां कुल 207 प्रशिक्षु सिपाही, जो अररिया जिले से आए हैं, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की और पुलिस सेवा को गौरवपूर्ण दायित्व बताया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से हासिल की गई इस नौकरी में उत्कृष्टता दिखाना अब उनकी जिम्मेदारी है। एसपी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन को सर्वोच्च महत्व देना होगा, क्योंकि अनुशासन ही बेहतर पुलिसिंग की आधारशिला है।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को यह भी समझाया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी शामिल होंगी, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और प्रशिक्षण के मानक एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद प्रशिक्षु सिपाहियों में उत्साह देखा गया। देश और राज्य की सेवा की भावना उनके व्यवहार में झलकती दिखी।


