किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : नव नियुक्त सिपाहियों को एसपी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, दिए जिम्मेदारी निभाने के गुर

किशनगंज,01जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी सिपाहियों को नई पारी की शुभकामनाएं दी और कर्तव्य के प्रति निष्ठा और संवेदनशीलता की सीख दी। एसपी सागर कुमार ने कहा, “आज आप सभी अपने पुलिस जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं। यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज की सेवा और न्याय दिलाने का एक महत्वपूर्ण दायित्व है।” एसपी ने सभी नव नियुक्त सिपाहियों से आह्वान किया कि वे अपने प्रशिक्षण काल को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करें।

एसपी सागर कुमार ने सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा न केवल एक नौकरी है, बल्कि यह जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने सभी नव नियुक्त जवानों को ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्य परायणता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि पुलिस बल में अब बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं और उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं।

एसपी ने सिपाहियों से कहा कि उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों के जरिए खुद को सशक्त बनाना है और हर परिस्थिति में पेशेवर व संवेदनशील रवैया अपनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल युग में अब सीसीटीएनएस जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म पर भी पुलिसकर्मियों को दक्षता दिखानी होगी। अपने संबोधन में एसपी ने विशेष तौर पर कहा, “पीड़ित को न्याय दिलाना आपकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। समाज आपसे उम्मीद करता है कि आप ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ काम करेंगे।” एसपी ने सभी नव नियुक्त सिपाहियों से आह्वान किया कि वे अपने प्रशिक्षण काल को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। आयोजन के दौरान नव नियुक्त सिपाहियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!