किशनगंज में दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जिले में law & order और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आगामी भीड़-भाड़ और आयोजन स्थलों के मद्देनज़र ट्रैफिक प्लानिंग की समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन हेतु चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वैकल्पिक मार्ग और यातायात संकेतों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने अफसरों को सतर्क रहकर गश्ती तेज करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
इस अवसर पर ट्रैफिक थाना अध्यक्ष धन प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार, समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।