प्रमुख खबरें

बीसीआई के चुप्पी पर अधिवक्ता कल्याण समिति ने खोला मोर्चा,24 को होगा परिचर्चा

शिवानंद गिरि अधिवक्ता /अखिल भारतीय भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के पदाधिकारीयों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव ने किया। बैठक में अधिवक्ता अधिनियम 1961 में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन बिल-2025 पर विरोध जताया। तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं राज्यों के बार काउंसिल सदस्यों द्वारा बिल का विरोध न करने पर दुख जाता ।
विदित हो कि केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैये से बार काउंसिल के अधिकारों को छीनकर वकीलों को पंगु बनाना चाहती है। समिति इस तानाशाही संशोधन विधेयक 2025 का विरोध चरणवद्ध आंदोलन कराकर तब तक करेगी जब तक इस काले बिल को वापस नहीं ले लेते।
समिति ने इसके लिए संघर्ष समिति का गठन किया है। जिसका संयोजक रामसंदेश राय को बनाया गया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह , प्रदेश महामंत्री डा० मधुसूदन राय, विजय कृष्ण तिवारी,सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अशोक कुमार को कार्यक्रम के रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई ।समिति ने सरकार द्वारा मांगी गई सुझाव के प्रति तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया । जो अरुण कुशवाहा की अध्यक्षता में सुझाव पत्र तैयार कर सरकार को सौपेगी। इसके लिऐ 24 फरवरी को शताब्दी भवन में एक परिचर्चा का कार्यक्रम भी तय किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!