ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में हल्की बारिश के बाद मार्केट रोड पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न
देखिए विभाग जल जमाव वाला विकास

किशनगंज, 20 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में हल्की बारिश के बाद 19 मई रविवार को जल जमाव वाला विकास देखने को मिला। स्थानीय मो० असफाक आलम, साजिद आलम बताते हैं कि बारिश होते ही डां राही अहमद के घर के आगे मार्केट रोड पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है पिछले दो वर्षो से यही हाल है। नाला की भी साफ सफाई नहीं है जिससे पानी निकासी हो जाए। जलजमाव के कारण हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और दुर्घटना हो भी जाती है आवागम करने में महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौर करने वाली बात है कि पीछले दो वर्षों से जलजमाव की समस्या से राहगीर परेशान है लेकिन आज तक इसका कोई निदान न तो जनप्रतिनिधि निकाल पाये और न ही विभाग। ऐसा लगता है कि जिम्मेदार लोग अपनी आंखों में काली पट्टी बांधे हुए है। बाजार का मुख्य सड़क होते हुए भी समस्या का हल नहीं निकल पाना जिम्मेदारों की उदासीनता को दर्शाता है।