District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कालाजार उन्मूलन की ओर ठोस कदम: किशनगंज में द्वितीय चरण का एसपी छिड़काव अभियान प्रारंभ

42 हजार से अधिक घरों में पहुंचेगा सुरक्षा कवच, छह प्रखंडों और एक नगर वार्ड में होगा छिड़काव

किशनगंज,21जुलाई(के.स.)। देश को 2030 तक कालाजार मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किशनगंज जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक निर्णायक पहल करते हुए कालाजार नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। सोमवार को मध्य विद्यालय, समदा से इस अभियान का शुभारंभ किया गया, जहां जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंज़र आलम ने प्रशिक्षित छिड़काव कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान का विस्तार

यह एसपी (सिंथेटिक पाइरेथ्रॉयड) छिड़काव अभियान जिले के 6 प्रखंडों — किशनगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया, ठाकुरगंज के 21 गांवों और नगर पंचायत बहादुरगंज के एक वार्ड में संचालित होगा।

छिड़काव की तिथियां:

  • किशनगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक: 21 जुलाई 2025 से
  • टेढ़ागाछ: 22 जुलाई 2025 से
  • पोठिया: 3 अगस्त 2025 से
  • ठाकुरगंज: 4 सितंबर 2025 से

अभियान का लक्ष्य

  • 2,11,616 लोगों को कवर करते हुए
  • 42,252 घरों में एसपी दवा का छिड़काव
  • 12 छिड़काव दल गठित, जिन्हें 18 जुलाई को CHC बहादुरगंज में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

“समुदाय की भागीदारी ही सफलता की कुंजी” — डॉ. मंज़र आलम

डॉ. आलम ने कहा कि कालाजार से लड़ाई सिर्फ सरकारी प्रयासों से नहीं जीती जा सकती, इसके लिए जनता का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि छिड़काव के दौरान घर खाली करें, खाद्य सामग्री ढकें और स्वास्थ्यकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

“यह केवल छिड़काव नहीं, जनस्वास्थ्य आंदोलन है” — सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने इसे बालू मक्खियों के सफाए की दिशा में एक निर्णायक कदम बताते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा या परिवार कालाजार का शिकार न हो। विभाग पूरी तत्परता से मैदान में है और हमें जनता का सहयोग चाहिए।”

सरकारी रणनीति: खोज, इलाज, निगरानी और छिड़काव

डॉ. चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत

  • सक्रिय रोगी खोज
  • मुफ्त जांच और दवा
  • प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी
  • सतत निगरानी
  • नियमित छिड़काव अभियान
    को प्राथमिकता दी जा रही है।

कालाजार के लक्षण:

  • लगातार बुखार
  • वजन में गिरावट
  • तिल्ली और यकृत का बढ़ना
  • थकान और कमजोरी

बचाव के उपाय:

  • घर की दीवारों पर एसपी दवा का छिड़काव
  • मच्छरदानी का प्रयोग
  • घर की सफाई
  • समय पर जांच और इलाज

नागरिकों से अपील:

सिविल सर्जन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की —

  • छिड़काव के समय घर खाली करें
  • खाने-पीने की चीज़ें ढकें
  • छिड़काव के बाद घर 1 घंटे तक बंद रखें
  • बच्चों, बुजुर्गों को दूर रखें

“एकजुट प्रयास ही लाएगा निर्णायक सफलता”

VBD सलाहकार अविनाश रॉय ने कहा कि यह छिड़काव अभियान एक निर्णायक मोर्चा है। यदि सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जनता एकजुट होकर कार्य करें, तो कालाजार जैसी बीमारी को जड़ से मिटाया जा सकता है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button