टिकरी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रशिक्षण किया गया

गया /शिववल्लभ मिश्रा / केंद्र प्रायोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित पत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम वितीय वर्ष2020-21के तहत जिला गया के टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हड़ियाके दुल्लाबीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में11बजे दिन में बैठक आहूत कर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण उपरांत खेत मे जाकर मिट्टी भी लिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तार रूप से बताया गया इसमें किसानों को यह भी बताया गया कि संतुलित उर्वरक का उपयोग कैसे करें । इसके अलावा रवि फसलों की तैयारी और मिट्टी कार्ड जांच के उपरांत उर्वरक की अनुशंसा के अनुसार ही खेती किया जाए इसके बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई में कृषि समन्वयक श्री ललित किशोर कुमार, किसान सलाहकार वीणा कुमारी, ऋतु कुमारी वार्ड सदस्या कलावती देवी सहित किसान में रामदेव यादव, बीरेंद्र सिंह,जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा गया शिवबल्लभ मिश्र, राहुल कुमार, विनोद सिंह,जयराम प्रसाद, बालेश्वर यादव, गोवर्धन यादव, कृष्णदेव पासवान, उर्मिला देवी आदि लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त की।लोगो मे काफी उत्साह देखा गया।