ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*पद्मा श्री अवार्ड 2022 के लिए नामांकन किया समाज-सेवी प्रभाष चन्द्र शर्मा*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मा अवार्ड 2022 के लिए पटना (बिहार) से 45 वर्षीय समाज-सेवी प्रभाष चन्द्र शर्मा 18 जुलाई (रविवार) को नामांकन दाखिल किया।

प्रभाष चन्द्र शर्मा एक जाने-माने समाज सेवी, आर.टी.आई. कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई संगठनों में उच्य पदों पर पदासीन हैं ।

प्रभाष चन्द्र शर्मा वर्ष 2019 में पटना साहिब से लोकसभा और 2020 में बांकीपुर पटना से बिहार विधान सभा के उम्मीदवार भी रहे हैं । उन्होंने बताया कि वह दुजरा, पहलवान घाट, पटना स्थित पैत्रिक आवास और पटना के माँ भगवती काम्प्लेक्स, बोरिंग रोड चौराहा स्थित कार्यालय में विधि- विशेषज्ञों के सहयोग से जरूरत मन्दों के सहायता के लिए सहाय्य-दरबार चला रहे हैं। यहाँ राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाले सभी फरियादियों की शिकायतों को लिखित रूप में प्राप्त कर संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजते हैं, जिसके लिए आवश्यकता पड़ने पर RTI कानून का भी सहारा लेते है।
———

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!