गया के केनरा बैंक का स्वराजपुरी रोड शाखा वर्तमान में मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित हैं।उक्त बैंक शाखा से आंध्र प्रदेश व तमिलनाडू से बैंक के गुप्त कोड का इस्तेमाल कर राज्य के कई जिलों के कई खाता धारकों के बैंक खाता से 1 करोड़ 54 लाख 56 हजार रूपए की अवैध निकासी कर ली गई।इस फर्जीवाड़े का सूत्रधार बिहार के मधेपुरा जिला जयपाल पट्टी के गजेन्द्र कुमार का पुत्र आशीषराज है।आशीष राज केनरा बैंक में पीओ (प्रोबेशनरी आफिसर) है।जिसे बैंक प्रबंधन ने फर्जीवाड़ा के आरोप में निलंबित कर रखा है।गया पुलिस ने आशीषराज एवं औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना अंतर्गत महराजगंज के मो.मोजाहिद वारसी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी हैं।लेकिन कांड का एक और सूत्रधार आंध्र प्रदेश के चितुर जिला के थोट्टमवेडु (मंडल) का रामचन्हैया अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।केनरा बैंक के प्रबंधक राजीव रंजन शर्मा के बयान पर रामपुर थाना में कांड संख्या 224/16 धारा 420, 466, 467,471 के तहत दर्ज की गई है।प्रबंधक श्री शर्मा का कहना है कि घटना को पिछले साल जून से अगस्त महीने के बीच अंजाम दिया गया।कांड के अनुसंधानक अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह है।उपरोक्त कांड को अंजाम देने के लिए बैंक की गोपनीय कोड का इस्तेमाल किया गया।इसके लिए तमिलनाडू में पदस्थापित आशीषराज ने सीबीएस ऑपशन जैसे सीएचएम-37 तथा सीआईएम-09 के कम्पयुटर विकल्प को देखकर विभिन्न खातों के खाताधारकों के नाम-पता, खाता में जमा राशि, हस्ताक्षर के नमूना सहित अन्य जानकारी आरोपियों को पहुंचाई।जिसकी मदद से फर्जी चेक पर फर्जी खाता धारको के हस्ताक्षर से 1 करोड़ 54 लाख 56 हजार रूपए की फर्जी निकासी की गई।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 191
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!