कोरोना से जंग जीतकर कार्य में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी (भोजपुर)। कोरोनावायरस से जहां हर लोग भयभीत है वहीं अब कोरोना से जंग जीतकर अपने घर सकुशल लौटने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।अभी हाल ही में गगडहनी प्रखंड के सहिला पुल के निकट रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव भी कोरोना से जंग जीतकर अपनी दिनचर्या में लग गए हैं।श्रीनिवास यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है।वह पहले तो कुछ देर के लिए सकते मे आ गये लेकिन शीघ्र ही धैर्य संयम और अपने मनोबल को बढ़ाया और संकल्प ले लिया कि कोरोना को हराना है।उपचार इंसुलेशन एवं अन्य कोरोनावायरस से बचाव का उपाय करते इस महामारी को हराकर पुनः सामाजिक कार्य में जुट गए।महादलित बस्ती में मास्क अनाज का वितरण भी पूर्व की भांति इस वर्ष भी शुरू कर दिया है।उन्होंने बताया कि कोरोना का लक्षण आते ही अविलंब जांच कराएं यदि पॉजिटिव रिपोर्ट आता है तो दवा के साथ घरेलू उपाय करें।कोरोना के लिए जारी निर्देश का पालन करें उन्होंने लोगों से मास्क पहने व शारीरिक दूरी में रहने के साथ-साथ बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की है।