District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में अब तक 26 लाख 70 हजार से अधिक लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोरोना संक्रमण का मामला अब धीरे-धीरे थमता हुआ दिखाई दे रहा है। जुलाई महीने में जहां नए संक्रमित मरीज मिलने की संख्या बढ़ रही थी वहीं अगस्त आते-आते संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे घटने लगा। अगस्त महीने में नए संक्रमितों का आंकड़ा 38 के आसपास रहा। जिले में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 10 बची है जिन्हें होम आइसोलेशन के तहत रखा गया है। वही जिले में कोरोना टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियों में सुधार को लेकर विभागीय प्रयास जारी है। इसी कड़ी में योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण को लेकर गुरुवार को विशेष अभियान संचालित किया गया। बड़ी संख्या में सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ-साथ मदरसों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।अभियान के तहत कुल 12 हजार 457 लाभुकों टीकाकृत किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने निर्धारित लक्ष्य हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व आईसीडीएस के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे। अभियान के क्रम में 518 लाभुकों को टीका का पहला, 4979 लाभुकों को दूसरा व 6 हजार 960 लाभुकों को टीके का प्रीकॉशन डोज दिया गया है। इसी कड़ी में आगामी शनिवार को भी विशेष अभियान आयोजित कर अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में कोचाधामन में 2524, दिघलबैंक में 2387, बहादुरगंज में 2143, ठाकुरगंज में 1725, पोठिया में 1020, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 788 और किशनगंज ग्रामीण में 567 लाभुकों को टीकाकृत किया गया। जिले में घटते संक्रमण के बावजूद भी जिला स्वास्थ समिति लगातार सावधानी बरते हुए है। इसको लेकर जिलाधिकारी भी लगातार समीक्षा बैठक करते रहे हैं। संक्रमण को लेकर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी गई है। प्रतिदिन 2500 से 3000 के बीच में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। माह अगस्त में कुल 38 संक्रमित व्यक्ति पाए गये थे जिसमे से 28 व्यक्ति ने संक्रमण पर विजय पा लिया है वही अभी जिले में 10 व्यक्ति संक्रमित है। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 26 लाख 70 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 13 लाख 60 हजार से अधिक प्रथम एवं 12 लाख 20 हज़ार से अधिक दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 07 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन कौशल किशोर ने कहा कि जिले के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच से लेकर टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को भी दुरुस्त रखा गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए खुद सावधानी बरतें। साथ ही संक्रमण का लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से हम निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे। हमारी कोशिशें आगे भी जारी रहनी चाहिये। सिविल सर्जन ने कहा कि लगातार संचालित अभियान में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित कर टीकाकरण संबंधी जिले के प्रदर्शन में सुधार संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button