किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : गलगलिया चेक पोस्ट पर 948 लीटर बीयर के साथ पकड़ा गया तस्कर, जेल भेजा गया

किशनगंज,17जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गलगलिया चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 948 लीटर बीयर जब्त की थी। इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसे मंगलवार को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जब्त की गई बीयर सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से पिकअप वाहन में भरकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम गलगलिया चेक पोस्ट पर नियमित जांच अभियान चला रही थी, तभी यह अवैध खेप पकड़ी गई।
इस कार्रवाई से बीयर तस्करी के संगठित नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।