किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कोचाधामन : चेक पोस्ट पर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज-कोचाधामन/फरीद अहमद, जिले के कोचाधामन थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने जानकारी दी कि थाना कांड संख्या 262/22 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार उम्र तकरीबन 25 वर्ष पिता दीपक यादव सा० नया टोला जुराबगंज वार्ड नं० 01 थाना कोढा जिला कटिहार को चरघरिया चेक पोस्ट NH 327 E से छः लीटर विदेशी शराब (06लीटर) एवं चार लीटर पोच सौ मिलीलीटर (04 लीटर 500 ml विदेशी बीयर) के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।