अपराधब्रेकिंग न्यूज़

17.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार…..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 04 पर खड़ी गाड़ी 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के आगमन पर पश्चिमी फुटओवर ब्रिज सीढ़ी से 50 मीटर पूरब एक शराब तस्कर विजय शाह उम्र 36 वर्ष पिता श्री राजकुमार साह साकिन बऊरहर चौक थाना खिरहर जिला मधुबनी को 17.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 260/23दिनांक 02-04-2023 धारा – 273भा. द. वि.& 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध विजय साह के अंकित किया गया है|गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन

Related Articles

Back to top button