मुस्कुराते हुए अपने पथ पर बेहतर कार्य करते हुए औरों के लिए बनें प्रेरणास्त्रोतः-उपायुक्त….

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रवि जैन व तान्या अम्बष्ट को उपायुक्त ने शुभकामनाओं के साथ किया सम्मानित….
त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिला प्रशासन की ओर से आज दिनांक-22.09.2020 को समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रवि जैन व तान्या अम्बष्ट को बेहतर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बुके व शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि मीठे फल भी उन्हीं पेड़ों पर लगते हैं, जो आँधी, तुफान, बारिश और कड़ी धूम में भी झुक कर खड़े होते हैं, आकाश की और देखते हुए और तन के खड़े पेड़, तो हल्की से वायु के झोके से भी टूट जाते हैं। मनुष्य भी कुछ इसी प्रवृत्ति का प्राणी है, जिसने जीवन के विषम परिस्थितियों को हँसकर झेल लिया सफलता उसी के पैरों में आ गिरती है, अन्यथा परिस्थिति अस्वीकार करने और उससे घबरा कर हौसला त्याग देने वाले लोग अक्सर टूट जाया करते हैं। अपने हौसलों को उंची उड़ान देते हुए आप दोनों ने इसे चरितार्थ किया है। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में रवि जैन ने 9वां स्थान एवं तान्या अम्बष्ट ने 237वां स्थान प्राप्त कर देवघर का मान बढ़ाया है। आज दोनों ने उस पद को प्राप्त किया है जो खुद सम्मान के लायक है। देश के सबसे
कठिन परिक्षाओं में शामिल युपीएससी की परीक्षा में उतीर्ण होना अपने आप में एक सम्मान है। ऐसे में आप दोनों ने अपने माता-पिता के साथ जिले का मान बढ़ाया है। आज आप दोनों लाखों छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत के माध्यम है। आने वाले दिनों में जब आप प्रशिक्षण समाप्त कर एक बेहतर पद को सुशोभित करेंगें तब आपसे लोगों की उम्मीद और भी बढ़ेगी। ऐसे में मुस्कुराते हुए अपने कार्य पथ पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और समाज को आगे बढ़ाने की जवाबदेही और जिम्मेवारी आपके उपर होगी। आने वाले दिनों में लोक सेवा का रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है।*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार प्रशिक्षु जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पाण्डेय, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा रवि जैन वं तान्या अम्बष्ट के परिजन आदि उपस्थित थे।