पी० पी० एम० स्कूल जहानाबाद में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।..

नवीन कुमार रौशन:-पी० पी० एम० स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन स्कूल की निदेशिका डॉक्टर इंदु कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया, उद्घाटनोपरांत उन्होंने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासित समाज के निर्माण में खेल की अहम भूमिका है खेल से न केवल शारीरिक व्यायाम होता है।
बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है। खेल में बार-बार हारने के बाद पुनः खेलने की प्रवृत्ति हमें जीवन में प्रतिस्पर्धा की सीख देता है और सफलता के लिए सतत उद्यम करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन शर्मा ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया और अभिभावकों से बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, स्पून दौड़, लॉन्ग जंप,हाई जंप, कबड्डी आदि खेल शामिल किया गया। इस अवसर पर नंदकिशोर शर्मा, मनोज कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश कुमार, प्रतिमा शर्मा, अमृता कुमारी आदि शिक्षक सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।