ब्रेकिंग न्यूज़
*जिलाधिकारी के निर्देश पर ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन हेतु गुरुवार को अंचलों में हुआ शिविर का आयोजन।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-दाखिल खारिज के कुल 3291 मामलों का कैंप मोड में आज निष्पादन किया गया।*
*पटना सदर में 244, संपतचक मे 126, फुलवारी शरीफ में 705, फतुहा में 117 खुशरूपुर 81 , दनियावा मैं 90, बाढ़ 276 बेलछी 19 मोकामा 6 2, बख्तियारपुर 205, घोसवरी20 मसौढ़ी 35 ,पुनपुन 213 धनरूआ42 दानापुर211मनेर 322 बिहटा 150 नौबतपुर 160 पालीगंज 106 , विक्रम 36 दुलहिन बाजार 22मामलों का निष्पादन हुआ है।*
*इसी तरह से ऑनलाइन परिमार्जन मामलों में 949 का निष्पादन हुआ।*
*जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं सभी डीसीएलआर को विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक गुरुवार को कैंप मोड में मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है।*