घटना/दुर्घटना

गुरुवार देर रात पिपरा बिजवार पंचायत के बेलगच्छी गांव वार्ड संख्या बारह में अचानक आग लग जाने से तीन लोगों का घर एवं सामान सहित छह बकरियाँ झुलस कर मर गई।

दिलीप विश्वास फलासी /अररिया/ एक गाय बुरी तरह झुलस गई है जिसके बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। मिली जानकारी अनुसार लगभग तीन बजे रात में आग लगी। अग्निशमन वाहन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग की इस घटना में बिनोद यादव, जागेश्वर यादव एवं विजय यादव नाम के तीन लोगों का घर एवं सामान सहित छह बकरियाँ आग में झुलस कर मर गई जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलसी हुई है जिसके बचने की उम्मीद कम है। पिपरा बिजवार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना वकील ने कहा कि आग की इस घटना में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं अंचल अधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर जाँच प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया है। जाँच प्रतिवेदन के आलोक में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!