ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के निकट यातायात प्रबंधन हेतु स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम द्वारा आज प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड, पटना, पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना के निकट यातायात प्रबंधन हेतु स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि नए टर्मिनल भवन के बनने से यातायात दवाब बढ़ सकता है। वर्तमान में एयरपोर्ट पर पाँच हवाई जहाज एक साथ लग सकता है। नया टर्मिनल भवन बनने से ग्यारह हवाई जहाज एक साथ लगाया जा सकता है। समानांतर टैक्सी ट्रैक भी बन रहा है। वायुयानों की फ्रिक्वेंसी में वृद्धि होने से यात्रियों की संख्या लगभग दुगनी होने की संभावना है। इससे यातायात दबाव बढ़ेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन अप्रैल माह से प्रारंभ होने की संभावना है। आज की बैठक में नए टर्मिनल भवन के सामने यातायात प्रबंधन हेतु दीर्घकालीन योजना एवं तात्कालिक योजना पर विचार-विमर्श किया गया। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग पर वाहनों एवं यात्रियों के आवागमन हेतु दो लेवल का आगमन एवं प्रस्थान मार्ग प्रस्तावित है। दोनों मार्ग पीर अली पथ पर एक ही स्थान के पास मिलेंगे जिसके कारण नए भवन के संचालन के समय ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए बैठक में यथाशीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्णय लिया गया ताकि नए टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण होने के पहले ही यातायात प्रबंधन की जा सके। तात्कालिक योजना के तौर पर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न तथा नए इन्ट्री गेट और स्टेट हैंगर के बीच दूसरा यू-टर्न देने के प्लान पर अध्ययन करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक, यातायात इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पथ निर्माण विभाग-बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नए टर्मिनल भवन के सामने प्रस्तावित यातायात प्लान हेतु एक दीर्घकालीन योजना बनायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के नजदीक के तीनों सड़क यथा पीर अली पथ, राजाबाजार की ओर जाने वाली सड़क तथा बीएसएपी की जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए टर्मिनल के एक्जिट पर तीन जगह से स्लिप रोड बनाने के योजना का भी अध्ययन किया जाए। नए टर्मिनल भवन के संचालन के आलोक में दीर्घकालीन योजना के तौर पर फ्लाईओवर/अंडरपास के निर्माण का भी प्रस्ताव बीएसआरडीसीएल द्वारा दिया गया ताकि नए टर्मिनल में डेडिकेटेड इन्ट्री एवं एक्जिट हो। इन सभी प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। उसके बाद जनहित में सर्वोत्तम प्रबंध किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नए टर्मिनल भवन का संचालन अप्रैल से होने की संभावना है। इससे पहले सभी अंतरिम उपाय करने का निदेश दिया गया। दीर्घकालीन योजना बनने में लगभग 1 साल लग सकता है। उच्च स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित कर यातायात प्रबंधन हेतु कार्य किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button