विशेष अभियान चलाकर एक साथ कई दर्जन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजी सीतामढ़ी पुलिस
रिपोर्ट: – श्रीधर पाण्डेय
अपराध अपराधियों तथा शराब माफियाओं पर काल की तरह बरसने वाले सीतामढ़ी पुलिस के कप्तान हर किशोर राय ne जिलान्तर्गत पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार
किया गया जो निम्नलिखित है:-
इस दौरान हत्या का प्रयास कांड में – 01, अनु0जाति / जनजाति कांड में – 01, बलात्कार के कांड
में – 01 एवं मधनिषेध के कांड में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों
की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 21.03.2023 को विशेष अभियान चलाकर कुल 33 अभियुक्तों गिरफ्तार कर देशी शराब – 101.4 ली0 वाहन – 02, को जप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल- 11 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 950 लीटर ताड़ी / अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया तथा 02 वाहन को जप्त किया गया ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी
1. कुल गिरफ्तारी:-33
2. अपराध शीर्ष कांड में :-02
3. मद्यनिषेध के कांडों में गिरफ्तारी:-16
4. अन्य कांड में:-15
5. जप्त शराब:-101॰4 ली
6. जप्त वाहन :-02
7.अवैध आग्नेयास्त्र :-01
8. वाहन चेकिंग में जुर्माना:-15500 रूपया
आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, संवेदनशील संस्थाओं, बैंकों, ए०टी०एम० आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है। साथ ही जिलान्तर्गत असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन
आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने हेतु देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखने हुए सीतामढ़ी पुलिस द्वारा इसी प्रकार भी आगे भी लगातार की जाती रहेगी।
सोनबरसा थाना के द्वारा 118/23, दि०-21.032023 में धारा 30 (a ) / 37 (ii) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 एवं 185 एम०भी0 एक्ट के अंतर्गत सन्नी कुमार पे०- रामेश्वर साह सा० मुजौलिया,
वार्ड नं0-10, थाना- बेला, जिला-सीतामढ़ी,मोहन मुखिया पे०-शंकर मूखिया सा०- रजवाड़ा
वार्ड न०- 12, थाना- सोनबरसा,सुरेन्द्र मुखिया पे०- रंजीत मुखिया सा० थाना-फलकाहा,जिला – शिवहर, आनंद मुखिया पे०-ठगा मुखिया सा०-धोधना वार्ड नं0-03, थाना- डुमरा,जिला- सीतामढी को गिरफ्तार किया गया
पुनौरा थाना के द्वारा 80/ 23, दि०-21.03.2023 में धारा 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रघुवीर कुमार उर्फ रघु पे०- शंकर मंडल सा०- रीगा रोड नया टोला थाना+जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तारी किया गया।
बैरगनिया थाना के द्वारा 294/22, दि०-07.10. 2022 में धारा 341/323/354 बी/380/504/506/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत रोमैदा खातुन पे०- वकील खाँ,गुल्सिता नाज,अनमोल खॉ, दोनों पे०-परवेज खाँ तीनों सा०-झाकर खॉप टोला, थाना-बैरगनिया, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
रुन्नीसैदपुर थाना के द्वारा 80/23, दि०-1302.2023 में धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत मुकेश मांझी पे० स्व0 रामश्रेष्ठ मांझी,धर्मेन्द्र माझी पे-स्व० माहिन चन्द्र मांझी दोनों
सा०- रून्नीसैदपुर वार्ड नं0-04, थाना- रून्नीसैदपुर, जिला- सीतामढी को गिरफ्तार किया गया ।
सीतामढ़ी थाना के द्वारा 225/23,दि०-20.032023 में धारा 37 (i) (ii) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 के अंतर्गत राजू प्रसाद पे०-स्व० बैजू प्रसाद सा०- वैष्णों माता मंदिर के पीछे वार्ड नं0-12,थाना + जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया और 209/23, दि०- 18.03.2023 में धारा 376 भा०द०वि० के अंतर्गत मदन राम पे० – बिन्दा राम सा०-बैकुल थाना- तरियानी, जिला-शिवहर को गिरफ्तार किया गया तथा टी०आर सं0-304 /21 में वारंटी पासपन महतो पे०-सुखदेव महतो सा० कार्ट बाजार वार्ड नं०-15 थाना + जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
बाजपट्टी थाना के द्वारा 94/ 23, दि०-22.03.2023 में धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद
अधिनियम-2018 के अंतर्गत रामप्रवेश दास पे०- नारायण दास सा०- श्रीखंडी मिट्टा थाना- सुरसंड, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया और 410/20,दि०-13.11.2020 में धारा 363 / 366ए भा0द0वि0 के अंतर्गत श्रवण कुमार पे0 बाबुलाल महतो सा० कैथरिया, थाना- डुमरा, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया
डुमरा थाना के द्वारा 35 /23,दि०-16.03.2023 में धारा 341 / 323/325 / 307 / 504 / 506 / 34 भा०द०वि० के अंतर्गत रघु कुमार पे० – मिश्रीलाल सहनी सा०-लगमा थाना- डुमरा, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया और 147/23,दि०- 18.03 2023 में धारा 363 / 366 (ए) / 504 / 506 / 34 भा०द०वि० के अंतर्गत साजन कुमार पे०-महेश कुमार मलोहत्रा सा0 + थाना- सुरसंड, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
सुप्पी थाना के द्वारा 78/23, दि०-21.03.2023 में धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद
अधिनियम-2018 के अंतर्गत शंकर दास पे० महेन्द्र दास सा० बरियारपुर,नरेन्द्र पटेल पे०-स्व0 रामचन्द्र राय सा०- हरपुरकला, दोनों थाना-मेजरगंज, हरेन्द्र पासवान पे० अकलू पासवान सा० बोकरा, दोनों थाना- सुप्पी, जिला- सीतामढी को गिरफ्तार किया गया और 79/23,दि०-21.03.2023 में धारा 37 (c) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 के अंतर्गत नागेन्द्र पासवान पे०- जग्गा पासवान,विकास कुमार पे० विलास राम दोनो सा0- बरहरवा,निंगुण राम पे०-अंचित राम सा० – बरहरवा टोला तीनों थाना- सुप्पी, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
सहियारा थाना के द्वारा 48 / 23, दि०-21•03.2023 में धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद
अधिनियम-2018 के अंतर्गत सरोज कुमार पे०- कमल राम सा०-बरहारी वार्ड नं0 – 01, थाना- कन्हौली जिला-सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
सुरसंड थाना के द्वारा 149 / 23, दि०-21.03.2023 में धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद
अधिनियम-2018 के अंतर्गत कृष्ण कुमार पे० शिवशंकर राय सा० अमाना,थाना- सुरसंड, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।
अनु0जाति / जनजाति
थाना के द्वारा 40 / 22 दि०-20.11.2022 में धारा 447/341/323/324/354/379/504/506/34 भा0द0वि0 एवं 3 (i) (r) (s) 3 (ii) (va)
अनु0जाति / जनजाति अधि० के अंतर्गत शिवशंकर मंडल पे०-अमिलाख मंडल सा0- गढ़वा विशनपुर थाना- मेजरगंज,जिला- सीतामढी को गिरफ्तार किया गया।
परसौनी थाना के द्वारा 46 / 23, दि०-21.03.2023 में धारा 341 / 323/354(बी) /504 भा0द0वि0 37 (b ) (c ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 के अंतर्गत खालीक अंसारी पे०-अख्तर अंसारी सा0-सरखौली थाना- परसौनी, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।