ताजा खबरप्रमुख खबरें

पुण्यतिथि पर गरीबों को खिलाया गया खाना

पटना रीता सिंह की माँ का आज 7 वी , पुण्य तिथि है उन्हें चन्दन,वंदन अभिनंदन , के साथ शत, शत नमन, उनकी आत्मा की शांति मिले गरीबो के बीच रीता सिंह सोशल डिस्टेंश के ख्याल रखते हुए खाद्य, समाग्री ,सेनेटाइजर ,मास्क, और महिलाओं के लिए

आवश्यक वस्तु वितरण की ।हमेशा माँ की यादों में लीन रहने वाली हर पल को यादों में लीन रहने वाली माँ की 7 बी, पुण्य तिथि पर भी भूल नही पाई हर सालों माँ की यादों को जिंदा रखने के लिए गरीबो के बीच ,जनता के बीच मंदिरों में , दान करती है और दिव्यागों , अशहायो ,अपगों के बीच मददगार बनते नही थकती ,माँ के बारे में मैं क्या लिखूं , जितना भी लिखूं कम है ।उनकी यादों ही मुझे लिखने   

के लिए प्रेरित करती है माँ और बेटी में रिश्ता जन्मों जन्म का होता है ।माँ अमृत है , माँ वृक्ष है माँ सोए भाग्य जगाने वाली दीपक है माँ ,जन्नत से भी विशाल है केओ की मैने जन्नत को नही देखि मगर माँ को मैने पहले देखी ,जब भगवान ने मुझे इस धरती पर भेजा ,माँ जुआ है ।नेहा राज दिल्ली ,सौरव सुमन गौहाटी ,सूरज सिंह दिल्ली सोनी सिंह खड़कपुर ,आकांक्षा रांची ,मोनी पटना सुबि कु पटना डॉली कु ,इंदौर सुनीता देवी बेटी पटना सभी नाती ,नतनी ,बहु बेटी मिल कर स्व, राजमती देवी जी की 7वा पुण्य तिथि मनाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button