श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल यूनाईटेड, उत्तर प्रदेश द्वारा।…

पटना डेस्क:- दिनांक 30.10.2023 को बनारस में सरदार सेना द्वारा जाति आधारित जनगणना, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में ओबीसी की महिलाओं को आरक्षण की व्यवस्था कराने एवंं संविधान बचाओ मुद्दों को लेकर आयोजित काशी कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ, वाराणसी से, “जनहित संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह जन जागरण यात्रा लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर शास्त्री घाट, कहचरी, वाराणसी पर आकर संपन्न हुई ।
इस यात्रा में बड़ी संख्या में सरदार सेना के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo आरo एसo पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉo बीo एलo वर्मा, जदयू के श्री सुशील पटेल, श्री सुशील कश्यप, डॉo अरविंद पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री जयप्रकाश पटेल, श्री संजय पटेल, श्री अवधेश सिंह व काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।