ब्रेकिंग न्यूज़

रामनवमी को लेकर पीटन देवी मंदिर से श्री राम रथ रवाना

गुड्डू कुमार सिंह –पीरो रामनवमी को लेकर पीरो स्थित माँ पीटन देवी मंदिर से बजरंग दल के नेतृत्व में श्रीराम रथ रवाना किया गया है, ।जो कि लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने को लेकर निमंत्रण देगा. रामनवमी शोभा यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र बजरगी के द्वारा राम भक्तों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से रामरथ को विश्व हिंदू परिषद के खण्ड कार्यवाहक ललन सिंह ,बजरंग दल के योगेन्द्र बजरंगी,समाजसेवी अजीत राम ,बजरंग दल संयोजक सत्यम केशरी ,श्रृषी केशरी ,अभिषेक केशरी ,विश्वास बंजरंगी,पंचम बजरंगी ने सयुक्त रूप से राम ध्वज दिखाकर रवाना किया गया. ये रथ शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा और अपने घरों पर राम ध्वज लगाने का अपील भी करेगा. जय श्रीराम के जयघोष के साथ रथ को रवाना किया गया. विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शोभायात्रा के लिए जन जागरण के साथ श्रीराम के प्रति लोगों में आस्था और चेतना को उजागर करने के लिए श्री राम रथ को रवाना किया गया है. जो कि 29 मार्च तक निमंत्रण देगी. 30 मार्च को पीरो के तमाम सड़कों पर झांकियां देखने को मिलेगी, जो झांकी पीरो पंडाव से विभिन्न चौराहे से होते हुए पहुंचेगी और औझवलिया मोड से होकर माँ पीटन देवी मंदिर की ओर जाएगी. इस बार रामनवमी को लेकर को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है.। बजरंग दल के कार्यक्रताओ द्वारा शहर के प्रत्येक घर पहुँच राम ध्वज वितरित कर रहे है।

Related Articles

Back to top button