ताजा खबर

बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।…

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि मैं आर. एन. सिंह जी के आकस्मिक निधन से मर्माहत हूं। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवम् शोक संतप्त परिजनों और समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

उनका पार्थिव शरीर आज 11 बजे पूर्वाह्न बिहार विधान सभा परिसर लाया गया जहां उनके पार्थिव शरीर पर माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात् माननीय केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, बिहार विधान सभा के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार सिंह, माननीय पूर्व सदस्य श्री मनोज शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस दौरान परबत्ता से विधायक एवं उनके पुत्र डॉ. संजीव कुमार एवम् अन्य पारिवारिक सदस्यों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!