प्रमुख खबरेंराजनीति
हाजीपुर में बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान द्वारा नामांकन के दौरान पुष्पाजंलि करने के पश्चात महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रतिमा को दूध से धोने की घटना को श्री चिराग ने बेहद अफसोस जनक बताया है।
पटना डेस्क:-श्री चिराग ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये कहा कि इस मानसिकता के खिलाफ हम लगातार लड़ रहें हैं और बाबा साहेब भी लड़ते रहे हैं। इतना ही नहीं, हमारे स्व0 पिता और नेता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी ऐसी शक्तियों के विरूद्ध लड़ते रहे हैं। श्री चिराग ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और उसके साथ जो दल हैं, उनकी हो सकती है. बहरहाल, वोट की राजनीतिक के लिए इतनी गिरावट जहां खाने पीने से लेकर जात-पात के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति छुआछूत तक पहुंच गई है, जो बेहद निंदनीय है।