ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में होगी बड़ी टूट – श्रवण कुमार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बुधवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने प्रदेश भर के सभी जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निवारण हेतु दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के नेता जदयू में टूट के झूठे दावे कर रहे हैं मगर हकीकत यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में ही बड़ी टूट होने की संभावना है। उनके कई वरिष्ठ नेता और माननीय सांसद भाजपा में घुटन महसुस कर रहे है, उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहों की पार्टी है गलतबयानी कर जनता को दिग्भ्रमित करना भाजपा का पेशा बन चुका है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ हरिवंश सिंह के मुलाकात पर मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती व आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री जी ने तमाम विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा व राज्यसभा सांसद को मिलने के लिए बुलाया था और श्री हरिवंश सिंह भी हमारे पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं लिहाजा मुख्यमंत्री जी से उनकी मुलाकात कोई असामान्य घटना नहीं है। भाजपा के लोग बेवजह मामलों को तुल दे रहे हैं। मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर चार्चशीट से संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को निशाने पर ले रही है। भाजपा के अंदर भ्रष्टाचारियों की बड़ी सूची है, मगर भाजपा के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं है, और बदले की भावना से सिर्फ विरोधियों को तंग किया जा रहा है। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है। बिहार सरकार का कोई भी अधिकारी नियम व कानून के विरुद्ध जाकर कार्य करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है।

इस कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह एवं प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button