प्रमुख खबरेंराजनीति

मौर्य शासन काल के महत्‍व के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया – श्रवण कुमार।…

मुकेश कुमार/माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार-सह-उत्तर प्रदेश जद (यू0) प्रभारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आज श्री शिवलोचन शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान, चौथीमल, मऊ में चन्द्रगुप्त मौर्य जयन्ती समारोह में समाजिक न्याोय एवं जन सरोकर के परिपेक्ष्‍य में मौर्य शासन काल के महत्‍व के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

आज दिनांक-20.04.2025 को ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री-सह-उत्त्तर प्रदेश जनता दल यू0 प्रभारी श्री श्रवण कुमार ने आज श्री शिवलोचन शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान, चौथीमल, मऊ में चन्द्रतगुप्त मौर्य जयन्ती समारोह में समाजिक न्याय एवं जन सरोकर के परिपेक्ष्‍य में मौर्य शासन काल के महत्व के विषय अयोजित समारोह में भाग लिया । इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय को कार्यक्रम के आयोजक श्री शैलेश कुमार मौर्य, राष्ट्रीय सयोजक, विधार्थी युवजन सभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चन्द्रगुप्त सेना ने पुष्प गुच्छ एवं सॉल देकर स्वागत किया ।
इस सभा को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश ने कहा कि माननीय मंत्री महोदय ने इससे आगे कहा कि मौर्य समा‍ज के लोग मेहनत करने वाले है । इन्हों ने समाज के बेहतरी के लिए समाज के बच्चो को शिक्षित बनाकर समय के अनुसार अपना परिवेश में परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए । आज का युग प्रतियोगिता का युग है, इसलिए बच्चों के बीच शिक्षा बहुत ही आवश्यक है । मौर्य समाज के लोग अपने पुरखों को याद करते हैं एवं नमन करते हैं ।
माननीय मंत्री महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मार्य समाज में व्यामप्तज कई चुनौतियां जैसे घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा में असमानता, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी बुराइंया के खिलाफ हमसब को मिलकर मिटाना होगा एवं समज के महिलाओं को सशक्त बनाने से ही हम किसी समाज को मजबूत बना पायेंगे। महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वंतत्रता देना ताकि वे अपने जीवन को अपनी शर्तो पर जी सकें । बिहार के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार राज्यो में विगत कई वर्षों से चल रही बिहार सरकार के द्वारा समाज के महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित करवायी जा रही है –
आयोजित सभा में माननीय मंत्री महोदय के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व विधायक, गाजीपुर, मा0 डॉ0 जनक कुशवाहा, मा0 संजयदीप कुशवाहा, मा0 ओम कुशवाहा, मा0 नारायण सिंह, डॉ0 सपना भारती, श्रीमती पुष्पा मौर्या, श्री अंगद पहलवान, विकास मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चन्द्रगुप्त सेना, श्री जय मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव, चन्द्रगुप्त मौर्य, उद्घाटन कर्ता के रूप में श्री अवधेश मौर्य, पूर्व प्रधान सुरजपुर, संरक्षक श्री संजय मौर्य, श्री रामज्ञा राजभर, श्री विक्रमा मौर्य, शिवलोचन पटेल, राम आशीष मौर्य, महफूज आलम, जंगबहादुर मौर्य, पंकज मौर्य, मनीराम मौर्य, सोनू मौर्य, अभिषेक कुमार, आनन्द प्रजापति, विकास हरिओम, उपकार कुशवाहा, सत्ये्न्द्रा मौर्य, राजू मौर्य, सत्यम मौर्य, नितेश मौर्य, गुलशन, चन्दन, कपिल मौर्य एवं चन्द्रगुप्त सेना के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button