राजनीति

मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपते हुए  श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/:-श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान से विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में कई मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपते हुए औपचारिक मुलाकात किया –

 श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

आज दिनांक-01.08.2024 को श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय केन्द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग से उनके कार्यालय कक्ष में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न मांग यथा-

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) योजना-
1. प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) योजना में बिहार के लिए 6 लाख आवास देने का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध ।
2. वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में एस0सी0/एस0टी0 कोटि का सर्वेक्षण हुआ था तथा पांच वर्ष होने के कारण छूटे परिवारों के लिए फिर से सर्वेक्षण कराने का अनुरोध ।
इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना –
इंदिरा आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु केन्द्रांश मद की राशि की जल्द से जल्द प्रतिपूर्ति करने का अनुरोध ।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा के अभिसरण से सामान्य जिलों में 90 मानव दिवस तथा आई0ए0पी0 जिलों में 95 मानव दिवस के समतुल्य मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान शामिल करने का अनुरोध ।
मनरेगा-
1. किसानों के निजी जमीन पर कृषि कार्यो यथा-धान की रोपनी(खरीफ) के साथ रवि फसल आदि कार्य को मनरेगा के तहत अनुमान्य कार्यो की श्रेणी में शामिल करने का अनुरोध
2. पंचायत सरकार भवन/समाज कल्याण विभाग के अभिसरण से शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों/राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर की सुरक्षा हेतु चाहरदिवारी निर्माण मनरेगा योजना से कराने का अनुरोध ।
3. मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ोतरी का अनुरोध ।
4. मनरेगा में बकाये राशि का भुगतान कराने का अनुरोध ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (रूर्वन मिशन) –
वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही मिले लक्ष्य को पूरा हो जाने कारण नये 13 नये कलस्टर का चयन करने संबंधी अनुरोध ।
मुलाकात के क्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार को बिहार सरकार एवं बिहार के ग्रामीण जनता के हित में मांगो पर साकारात्मक विचार करने का आश्वाभसन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button