श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति, उत्तरप्रदेश में सत्रहवां पटेल (कुर्मी) सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया ।

मनीष कुमार कमलिया /श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने दिनांक 30.04.2025 को बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति, उत्तरप्रदेश में सत्रहवां पटेल (कुर्मी) सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान उत्तरप्रदेश राज्य के झांसी में 15 जोड़ा एवं ललितपुर में 21 जोड़ा, कुल 36 जोड़े नये वर-वधु को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिये । सभी नये वर-वधु बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। यह दहेजमुक्त विवाह, विवाह ही नहीं बल्कि एक महायज्ञ है ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आगे कहा कि हमें ऐसे नौजवानों पर बहुत ही गर्व है जिन्होंने दहेजमुक्त शादी की तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ने जो बेटियों के प्रति उपकार किया है उसके लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया है । समिति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस समारोह में समाजीक रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें बारात भी आयी, टीका एवं पाणिब्रहण संस्कार, आशर्वाद समारोह, शुभ विदायी तथा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया, जो बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति का एक ऐतिहासिक कदम है । इस कर्यक्रम में समिति के कई सहयोगी शामिल थे ।
इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह से केन्द्र सरकार का सपना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ साकार होते देखा जा रहा है जिसपर श्री कुमार ने अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामना व्यक्त की है ।