श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यू0) उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के छिछोर(करौंदी) राजभर वस्ती में राष्ट्रीय महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के 1016वी जयंती समारोह में भाग लिया गया।

मनीष कुमार कमलिया/ इस समारोह में जनता दल(यू0) के राज्य स्तर के कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यू0) उत्तर प्रदेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजा सुहेलदेव जी ने 1034 में हुई एक प्रसिद्व लड़ाई में गजनवी सेनापति गाजी सैय्यद सालार मसूजद से बहराइच में चित्तौेरा झील के किनारे लड़ा । लड़ाई में गजनवी सेनापति को हराया और मार डाला था । फारसी भाषा के किताब सीतापुरमिरात-ए-मसूदी के अनुसार श्रावस्तीा के राजा मोरध्वज जी के प्रथम पुत्र के रूप में राजभर समाज में पैदा हुए थे ।
माननीय मंत्री महोदय ने इससे आगे कहा कि राजभर जाति के लोग मेहनत करने वाला समाज है । इन्होंदने समाज में अन्यारय के खिलाफ लड़े एवं गैर बराबरी को खत्म करने में अपना पूरा प्रयास किया । समाज में बच्चो को शिक्षित बनाकर समय के अनुसार अपना परिवेश में परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया । आज का युग प्रतियोगिता का युग है, इसलिए बच्चों के बीच शिक्षा बहुत ही आवश्यक है । राजभर समाज के लोग अपने पुरखों को याद करते हैं एवं नमन करते हैं ।
बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शराबबंदी कानून से प्रभावित होकर यहॉं की महिलाओ ने भी शराब जैसे बुराईयों को बंद करने हेतु और गांवों में चल रही ठेका/शराब की दूकान को बंद करने का अनुरोध माननीय मंत्री के समक्ष रखा और कहा कि हमारी कमाई का तीन हिस्सा पैसा शराब में चला जा रहा है । जब तक बंद नहीं होगा परिवार में बच्चो का भविष्य ठीक नहीं हो सकता है और कहा कि जब शराब बंद होगा तभी आपको वोट देगें । यह सभी उक्त बात श्रीमती रमावती देवी ने अपने वर्ग की तरफ से कही ।
इस समारोह में माननीय मंत्री महोदय के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तीर प्रदेश (जद यू0 अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) श्री मोहन प्रसाद राजभर जी, श्री सुबेदार कुमार राजभर, श्री रामवचन राजभर जी, पूर्व प्रधान श्री सचिदानन्द राजभर जी, श्री राजेश राजभर, श्री दीपक सिंह, प्रदेश सचिव, जद यू0 अखलाक अहमद, जवाहर राजभर, चन्द्रवली चौहान (जिला अध्यजक्ष जद यू0, मऊ), नौशाद खान, अभिषेक राय, राम जी राय, रणविजय सिंह, अमित राय, संतोष पटेल, महाराजा सिंह मुखिया (चंदौली, जीरादेई) राजकुमार ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष जद यू0, जीरादेई) रामभरो राजभर, जयप्रकाश राजभर तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।