प्रमुख खबरें

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार – सह – प्रभारी जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश कल जनता दल (यूनाइटेड) के संगठनात्मक कार्य के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंचे।

मुकेश कुमार/ चंदौली जिला के पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) संगठन के सभी स्थानीय वरीय पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान के समीक्षा की। इस बैठक में काफी अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के संगठनात्मक कार्य को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया तथा वहां उपस्थित पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं का भी विचार जाना। स्थानीय तौर पर निचले स्तर पर दल की नीति एवं विचारों को जनता के बीच प्रसारित प्रचारित करने पर बल दिया गया तथा जनता की बातों सुनकर स्थानीय स्तर पर ही लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से राकेश मौर्या (पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार), संतोष पटेल (पूर्व प्रदेश सचिव), जयप्रकाश पटेल (पूर्व प्रदेश सचिव), राम अवध सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष, चंदौली), अभिषेक मौर्य (नामित जिला अध्यक्ष, चंदौली), सुशील पटेल (मंडल संयोजक, झांसी), संजय पटेल (मंडल संयोजक, मिर्जापुर), अरविंद पटेल, अभय पटेल, कृष्णा विश्वकर्मा, दीनानाथ यादव, विजय पटेल, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!