ताजा खबर

बांका जिला अंतर्गत कटोरिया प्रखंड के हथगढ़ ग्राम में आदिवासी मूलवासी बनवासी सम्मेलन में भाग लिया – – श्रवण कुमार

मिथिलेश कुमार/ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आज आज दिनांक 02.03.25 को कटोरिया प्रखंड के हथगढ़ ग्राम में आदिवासी मूलवासी बनवासी सम्मेलन में भाग लिया ।

सम्मेीलन में इस अवसर पर माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार, श्री श्रवण कुमार जी के द्वारा जीविका योजना के अंतर्गत पत्तल व्यवसाय से जीविकोपार्जन करने के लिए हथगढ़ के जीविका समूह के 24 दीदी द्वारा गठित चांद जीविका पत्तल उत्पादक समूह को 4 लाख 20 हजार की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया साथ ही बकरी पालन को बढ़ावा देने एवं जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु 31 जीविका दीदी के सूरज जीविका बकरी उत्पादक समूह को 4 लाख 2 हजार रुपए की राशि का सांकेतिक चेक हस्तांतरित किया। माननीय मंत्री जी के द्वारा मनरेगा से नवनिर्मित तालाब में मछली पालन हेतु तालाब का उद्घाटन उसमें मछली छोड़ कर किया गया, इस तालाब से स्थानीय जीविका दीदी मछली पालन कर अपने जीविकोपार्जन में संवर्धन करेगी। इसके अलावा पूरे कटोरिया प्रखंड में फरवरी माह में सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 109 परिवारों के लाभान्वित किया गया जिसमें 52 लाख 3 हजार की राशि का चेक दिया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार के साथ बांका के माननीय सांसद गिरधारी यादव, कटोरिया के विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम, देवासी ग्राम पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी, बांका के उप विकास आयुक्त श्री अंजनि कुमार, कटोरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय सौरभ, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्री राकेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!