हथियार का भय दिखाया और पैसा से भरा झोला छीनकर हुऐ फरार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटनासिटी, अगमकुआँ थाना क्षेत्र के सम्राट पैट्रोल पम्प स्तिथ पंजाब नेशनल वैंक के पास तेल वेवसाय मनोज कुमार जो बैंक में पैसा जमा करने बाईक से जा रहे थे,तभी बैंक से कुछ ही दूरी पर हथियारबंद अपराधियो ने रास्ते मे ही रोकबाकर हथियार का भय दिखाया और पैसा से भरा झोला छीनकर फरार हो गये।वेवसाय द्वारा विरोध करने और स्थानीय लोगो द्वारा अपराधियो को पकड़ने की कोशिश करने पर अपराधियो ने फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दिया,और वे फायरिंग करते हुए फरार हो गये।वही वेवसायो की लूट की खबर आग की तरह फैल गई,जँहा स्थानीय लोगो ने पुलिस के प्रति आक्रोश ब्यक्त करते हुए पुलिस प्रसाशन से पैसा बरामद करने की माँग किया।फिलहाल पचास लाख की लूट को पुलिस चुनौती के रूप में स्वीकार कर मामले की जाँच में जुट गई है।,लेकिन इस मामले में पुलिस ने बरिय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
बाईट(विष्णु-पीड़ित पुत्र)