कई पुरस्कार ले चुके निर्देशक आशीष माहेश्वरी की फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ की शूटिंग 7 फरवरी 2026 से .

गुड्डू कुमार सिंह -निर्माता से निर्देशक बने आशीष माहेश्वरी अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ ( Na Hum Samajha Sake Na Tum ) की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग 7 फ़रवरी 2026 से डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश में शुरू की जाएगी। इस फिल्म के साथ आशीष माहेश्वरी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। लेखक निर्माता निर्देशक आशीष माहेश्वरी बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति है जो अपने फिल्म में नए पुराने सभी कलाकारों को अभिनय करने का मौका देना चाहते है। फिल्म ‘ ‘ना हम समझ सके ना तुम’ के पटकथा और संवाद पार्था अकेरकर ने लिखा है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। बॉलीवुड के कई बड़े फेमस फ़िल्मी सितारे इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आएंगे। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो सभी लोगो को पसंद आएगा।रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे निर्देशकउत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मूल निवासी, आशीष माहेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत एक निर्माता के रूप में की थी। उन्होंने देव शर्मा, शक्ति कपूर, राहुल चौधरी और अब्बास खान अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा ‘दोस्ती ज़िंदाबाद’ का निर्माण किया था। इस फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। उन्होंने रवि किशन और मोनालिसा अभिनीत फिल्म ‘रक्तभूमि’ भी बनाई है। अभी तक आशीष माहेश्वरी को कई सरे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?आशीष माहेश्वरी की नई फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जो अपनी कहानी और निर्देशन से दर्शकों को प्रभावित करेगी। फिल्म की शूटिंग 7 फ़रवरी 2026 से डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश में शुरू करने वाले हैं। और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। कुछ सीन मुंबई और लखनऊ में भी शूटिंग किया जायेगा। फ़िलहाल फिल्म के लेखक पार्था अकेरकर इस फिल्म के पटकथ और संवाद मुंबई में लिख रहे है साथ ही साथ फ़िल्मक के गाने भी तैयार किया जा रहा है।खुद ही लिखी है फिल्म की कहानीश्रेया सिने विजन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। शैलेश माहेश्वरी इसके प्रस्तुतकर्ता है वहीं श्रुति माहेश्वरी इसकी निर्मात्री हैं। उनके साथ आशीष माहेश्वरी ने खुद इसे लिखा और डायरेक्ट करने वाले है। संजय भूषण और जावेद जानी मियां सैयद ने इसके सह निर्माता है।बचपन से था फिल्मों से लगावआशीष माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों की तरफ रुझान था, लेकिन पढ़ाई लिखाई और व्यापार के कारण वे ज्यादा समय नहीं दे पाते थे फिल्मों में । अब उन्होंने पूरा समय फिल्मी दुनिया के लिए देने का विचार कर लिया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाऊं। मैं अपने दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ बनाने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दर्शक पसंद करेंगे।”फिल्म ‘ना हम समझ सके ना तुम’ का संगीत बॉलीवुड के फेमस संगीत निर्देशक विश्वजीत भट्टाचार्य तैयार कर रहे है और प्रणव वत्स इस फिल्म के गाने लिख रहे है ,फिल्म में कुल आठ गाने है इनमें जाने-माने बॉलीवुड गायकों और गायिकाओं की आवाजें शामिल हो सकती है। फिल्मों में संगीत बहुत महत्वपूर्ण होता है, और अक्सर प्रसिद्ध गायक और गायिकाएं अपनी आवाज देकर गानों को और भी खास बना देते है।निर्माता निर्देशक आशीष माहेश्वरी को साल 2025 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए है जैसे भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के हाथो मुंबई में ”गऊ भारत भारती अवार्ड” , फिल्म निर्देशक प्रहलाद निहलानी और जे ब्रैंडन हिल के हाथो ”अखंड भारत गौरव अवार्ड” और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के हाथों ”बिजनेस स्टार अचीवर्स अवार्ड” दिया गया है। Ashish Maheshwari