मेदिनीनगर सहित कई क्षेत्रों में श्री राम नवमी की शोभा यात्रा निकाली गई

केवल सच पलामू
मेदिनीनगर – मंगलवार को जिले के मेदिनीनगर सहित कई क्षेत्रों में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। मेदनीनगर में महावीर नवयुवक दल जेनरल की अगुवाई में कई रामनवमी समितियों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। इसमें पांच हजार से अधिक रामभक्त शामिल हुए। शोभायात्रा मेदनीनगर के विभिन्न मुहल्लों से निकलकर मुख्य बाजार अवस्थित हनुमान मंदिर गई जहां कई हिंदू संगठनों के द्वारा अंग वस्त्र एवं हनुमान चालीसा का वितरण कर रामनवमी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया । इसके बाद शोभायात्रा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस लौटी।
शोभायात्रा में कई मोहल्ले एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रामभक्त पहुंचे थे। जय श्रीराम व भगवा ध्वज से पूरा मेदिनीनगर आह्लादित था। शोभायात्रा के दौरान भव्यता बनाने के लिए एक दूसरे को साफा बांध रहे थे।शोभा यात्रा में युवक गेरूआ वस्त्र धारण कर, हाथ में ध्वाजा लेकर डीजे की धुन पर जय श्रीराम का नारा लगाते नाचते गाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया।
उपकार संग हमीदगंज, सुरभि क्लब हमीदगंज, माता अंजनी धाम संघ हमीदगंज, न्यू स्टार क्लब हमीदगंज, विश्वशांति क्लब हमीदगंज, नमो नमो दुर्गे संग हमीदगंज, श्री राम भगत संघ हमीदगंज, सर्वोदय संघ जेलहता महावीर किशोर संघ आबाद गंज, विश्व संघ बाजार क्षेत्र , श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल जीनीयस क्लब बाईपास रोड, जय हनुमान संघ पंपू कल,संस्कार क्लब नवाटोली के द्वारा मंगलवारी शोभायात्रा निकाला गया।
इस शोभायात्रा में महावीर नवयूवक दल जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर, दुर्गा जौहरी, बबलू गुप्ता, प्रभात उदयपुरी, नागेंद्र कुमार नागिन, सोमेश सिंह, संजय सिंह उमेश, प्रभात अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजकुमार बर्मन, दीपू चौरसिया श्याम जी चौधरी सुरेश कुमार टाम, राजू चंद्रवंशी अशोक गिरी मुन्ना कुमार लल्लू रामनरेश स्वर्णकार संतोष गुप्ता अरविंद गुप्ता अजीत सिन्हा रंजित चंद्रवांसी पंकज शर्मा ऋषि अग्रवाल अंकित सिंह आयुष सिंह सोनू कृष सिंह एवं काफी संख्या में रामनवमी समिति के सदस्य मौजूद रहे।