ब्रेकिंग न्यूज़

बनास नदी पर पुल बनाने को लेकर रत्नाढ़ पैक्स अध्यक्ष ने किया बैठक।।।…

आरा गुड्डू कुमार सिंह :-किसानों का धड़कन जिससे हजारो किसान अपने खेतों तक  पानी ले जाने का कार्य करते है जहाँ पानी की भरपूर उपलब्धता करते थे वह आहर आज विलुप्ति के कगार  पर है । आज सैकङो किसानों के आग्रह पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत अपने रतनाढ़ पैक्स में जो भी आहर संकीर्ण हो चुका है जैसे कि योजना का नाम 1 :ग्राम बेरथ में नया राजबाहा से बनास नदी तक आहर जिर्णोदार , लम्बाई दो किलोमीटर ,चौड़ाई चालीस फिट एवम अन्य योजनाए जो हमारे लेटर पैड पर अंकित है इन सभी योजनाओं को लघु सिंचाई विभाग भोजपुर को ध्यानाकर्षण करवा कर नया रूप देने का आग्रह किए । लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता  से आग्रह की गई की इन सभी आहर का जिर्णोदार हो जाने से हमारे पैक्स क्षेत्र रतनाढ़ के हजारों किसान लाभान्वित होंगे एवम उनके खेतो तक पानी पहुचने में आसानी हो जाएगी । बेरथ के महत्वपूर्ण किसान रूपन सिंह ,उदय सिंह ,उमेश सिंह ,श्यामबाबू महतो ,सुदेश्वर रवानी ,बसंत सिंह  बिजय सिंह ,तेजनारायण सिंह जयराम सिंह ,राजेन्द्र सिंह एवम अन्य दर्जनों किसानों का कहना है कि किसान के हित के लिए अति महत्वपूर्ण है । इन सभी आहरों का जीर्णोद्धार हो जाने से खेती में बिसेष आमदनी बढ़ जाएगी ।हम निरन्तर लगे है कि अपने पैक्स क्षेत्र के किसानों को हर सुबिधा मुहैया हो पाए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!