रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से शिव नारायण मिश्र ने नामांकन दाखिल किया

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी विधान सभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के सातवें दिन टिकारी अनुमंडल कार्यालय परिसर में पूरे दिन सैकड़ों की भीड़ जुटी रही। स्थानीय लोग अपने पार्टी व उम्मीदवार के समर्थन में डटे रहे। लचर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच नामांकन पर्चा भरने का काम देर शाम तक जारी रहा। जिसमें कुल दस उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पर्चा भरा गया। एक ओर जहां सुबह से किसी प्रत्याशी ने अनुमंडल कार्यालय में दस्तक नहीं दी। वहीं दोपहर के बाद अचानक दस प्रत्याशी के आने पर प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई। दो बजे दोपहर में शुरू हुआ नामांकन का काम संध्या सात बजें के बाद तक जारी रहा। नामांकन करने वालों में अशोक कुमार, प्रबल भारत पार्टी जितेंद्र मिश्रा, रविश कुमार राज, दिलीप कुमार, रंजन राधर्य, फारवर्ड ब्लॉक के रामचन्द्र आजाद, राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के अबिता देवी, कुंदन कुमार, आरपीआई आठवले के डॉ शिवनारायण मिश्र व भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रसुन्न कुमार ने नामांकन दर्ज किया