
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू जिले में आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है।मनातू,तरहसी,पांकी,व नीलांबर पीतांबर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बिईईओ परमेश्वर साहू ने एक मोटरसाइकिल से 800 बोरी नोटबुक 8 दिनों में 104 विद्यालयों में पहुंचवाया है साथ ही इसके भाड़े के रूप में उन्होंने 52000 हजार का भुगतान भी किया है।इस मामले को पांकी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने शून्यकाल में विधानसभा में उठाया।डॉ मेहता ने कहा कि तरहसी प्रखंड संसाधन में प्राप्त नोटबुक को 104 विद्यालयों में पहुंचाने के लिए बीईईओ ने मोटरसाईकिल जिसका नंबर JH03P 9829 का उपयोग किया हैं और आठ दिनों में इन विद्यालयों तक नोटबुक पहुंचाने के एवज में 52 हजार रूपये का भुकतान भी किया हैं।उन्होंने उक्त मोटरसईकिल से 104 विद्यालयों में लगभग 800 बोरी नोटबुक पहुंचाने को असंभव बताते हुए इस मामले की एसीबी से जाँच करने की मांग की हैं।