शंकर दुबे बने सरना सदन मूलवासी मंच के मुख्य संयोजक

भारती मिश्रा/रांची: मंगलवार को रांची प्रेस क्लब के सभागार में सरना सदान मूलवासी मंच की बैठक रखी गई करमा पर्व के बाद दिनांक 11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को करमा मिलन समारोह रांची के हृदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक के पास होने को लेकर इस बैठक की अध्यक्षता अंतु तिर्की और संचालन नन्द किशोर सिंह चंदेल ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित पार्किंग स्थल पर हर साल की भांति इस साल में सरना सदान मूलवासी मंच के द्वारा करमा पर्व के पश्चात करमा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की शहर के विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, शहर के गन्यमान्य लोग सहित पूरे रांची वासीयों को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सैकड़ो खोड़हा दल उपस्थित होंगे जो इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। स्थानीय मौजा पाहनों सहित सभी पाहनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम के संचालन हेतु समिति की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
समिति इस प्रकार है-
मुख्य संरक्षक-अंतू तिर्की
मुख्य संयोजक-शंकर दुबे
मुख्य सलाहकार-नंद किशोर सिंह चंदेल
अध्यक्ष-अर्चना मिर्धा
आयोजन कर्ता-अखिलेश राय
संरक्षक-विनय सिंह, आरिफ नासिर बट्ट, इंद्रजीत यादव,निलेश चौधरी, आनंद कुमार शाही,नीलू सिंह,रीता दुबे, रीना सिंह, तरंग मित्तल, शीला उरांव, भावना प्रिया, प्रियंका जयसवाल, राखी कौर, शोभा पाठक, रंजीत पांडे,संजना शर्मा,अमृता शर्मा, रेशमा मिर्धा, संगीता तिर्की, गीता कच्छप,कार्यकारी अध्यक्ष- मुकेश नायक उपाध्यक्ष- नमित हेमरोम,राधे सिन्हा महासचिव-गोविंद वाल्मीकि,
संगठन सचिव-टाइगर संदीप नायक मीडिया सलाहकार-शाहिद रहमान सचिव-राधा हेमरोम सदस्य-सिद्धांत श्रीवास्तव,मोहित मिश्रा,कृष्णा, आकाश हेमरोम आदि लोग उपस्थित रहे।