किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : टेढ़ागाछ हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, एक अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू समेत कई सामान बरामद

किशनगंज,31जुलाई(के.स.)। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरधरिया गांव में 30 जुलाई को हुई महिला हत्या कांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान सायरा बेगम (पति इस्लामुद्दीन, निवासी- झाला वार्ड नं-02, टेढ़ागाछ) के रूप में हुई थी।

मृतका की पुत्री आसना बेगम के फर्दबयान पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या-145/25, दिनांक 30.07.2025, धारा-103(1)/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, किशनगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

तकनीकी व बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन के बाद अनुसंधान में सामने आया कि अप्राथमिकी अभियुक्त दिलकश राही (उम्र 29 वर्ष, निवासी- सुन्दरबारी, वार्ड नं-14, थाना-कोचाधामन) का मृतका के साथ अनैतिक संबंध था। पूछताछ में दिलकश ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि मो. वशीम के साथ मृतका को अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डालने को लेकर विवाद हुआ। विरोध करने पर वशीम ने दिलकश के साथ मिलकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

गिरफ्तार दिलकश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, खून लगा कपड़ा, एक जोड़ी पुरुष चप्पल और घटना से संबंधित ऑडियो क्लिप बरामद किया गया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तारी व छापेमारी टीम में अनु.पु.पदा.-1 गौतम कुमार, थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ पु.नि. इजहार आलम, प्रभारी डीआईयू पु.नि. जन्मेजय कुमार शर्मा, पु.अ.नि. रितेश कुमार, परि.पु.अ.नि. मनीषा कुमारी, तकनीकी शाखा के सि. प्रमोद कुमार, सि. रवि रंजन, सि. कन्हैया कुमार व टेढ़ागाछ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!