नवेंदु मिश्र
कोडरमा – धनबाद रेल मंडल के कोडरमा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा के जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने विहार के एक युवक अप्पू कुमार को अवैध विदेशी शराब और बीयर साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि बिहार का एक युवक प्लेटफार्म नंबर 5 पर झोला में अवैध देशी शराब लेकर खड़ा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध देसी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चले की उपेंद्र पासवान पलामू जिला के कई थानों में ईमानदारी पूर्वक अपना ड्यूटी कर चुके हैं। पलामू के बाद पुलिस विभाग के द्वारा अभी कोडरमा जीआरपी थाना का प्रभार उन्हें सोपा गया है। वहां पर भी वह पूरे ईमानदारी पूर्वक अपना ड्यूटी कर रहे हैं। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।