किशनगंज : निर्माणाधीन फेब्रिकेटेड वार्ड में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत से फैली सनसनी।

breaking News Kishanganj अपराध राज्य

मुंशी का काम करता था युवक जांच में जुटी पुलिस,  फोरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल की जांच की गई।किशनगंज, 20 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर अस्पताल के समीप निर्माणधीन फेब्रिकेटेड वार्ड में शनिवार को ठीकेदार के मुंसी का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। शव की शिनाख्त सिवान जिले के बलतारा निवासी शुक्रानंद ठाकुर 26 वंर्ष के रूप में की गई है। निर्माणाधीन भवन के स्टोर रूम में एक कर्मी कुछ सामान लेने गया था उसी समय उसकी नजर लकड़ी की सीढ़ी में झूलते हुए शव पर पड़ी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने शव मिलने के स्थान के कमरे को लॉक कर दिया। बाद में पूर्णिया से फोरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद कमरे को पुलिस की मौजूदगी में खुलवाया गया और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। फोरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य को लिया जा रहा है।जांच के बाद ही यह स्प्ष्ट हो पायेगा की मामला आत्महत्या का है या हत्या का है। युवक के शव को सुबह करीब 11 बजे देखा गया था। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। इधर पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक युवक पिछले एक वर्षो से उक्त प्रोजेक्ट में मुंशी के रूप में कार्यरत था। साइट में 12 से 13 लोग रहते थे। शुक्रवार को दिनभर साइट में काम हुआ था। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर घटना की पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल फोरेंसिक जांच करवाया जा रहा है।