ताजा खबर
डेडबाॅडी मिलने से फैली सनसनी।..

गुड्डू कुमार सिंह/गडहनी:- स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर सिवाना के बधार से पुआल मे अज्ञात महिला का सडा गला शव बरामद होने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। शव पडा होने की सूचना पर गडहनी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार दलबल के साथ शव स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि डेड बाॅडी की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शव की हत्या एक माह पूर्व किसी और स्थान पल की गई होगी।बाद मे यहां लाकर फेंक दिया गया है।शव के बारे मे फिलहाल कुछ पता नही चल पाया है।मामले की छानबीन की जा रही है।